Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

पंच-सरपंच को मिलेगा महत्वपूर्ण अधिकार, सम्राट चौधरी ने की है पहल

पटना : बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होने वाला है। इसको लेकर सारे तैयारियां कर ली गई है। ये सीटें स्थानीय प्राधिकार की है। इस चुनाव में राज्य के वार्ड सदस्य से लेकर मुखिया, पंचायत समिति सदस्य के साथ ही जिला परिषद, और वार्ड कॉन्सिल सदस्य वोटर होते हैं। अभी तक बिहार में इस चुनाव में पंच-सरपंच को मतदान करने का अधिकार नहीं मिला है।

अब इसी को लेकर बिहार सरकार के पंचायती राज्य मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार ने इस संबंध में नई पहल की है। इस संबंध में हमलोगों ने प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया है। केवल बिहार में ही पंच सरपंच को विप चुनाव में वोटिंग का अधिकार नहीं है। वैसे इनलोगों का काम विकास का नहीं बल्कि न्यायिक कार्य है।

इसके आगे सम्राट चौधरी ने कहा कि अब केंद्र सरकार को यह निर्णय लेना है कि पंच, सरपंच को इस बार के विप चुनाव में वोटिंग का अधिकार होगा या नहीं। हालांकि, इसपर अंतिम निर्णय विधि मंत्रालय से सहमति के बाद प्रधानमंत्री का होगा।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने पंच सरपंच को वोटिंग का अधिकार दिलाने को लेकर विधान परिषद चुनाव के 2 माह पहले ही भारत सरकार को रिपोर्ट भेज दिया है। मंत्री ने बताया कि इसको लेकर वह हाल ही में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से भी मुलाकात कर चुके हैं, अब केंद्र सरकार के जबाब का इंतजार है, उम्मीद है कि केंद्र सरकार भी इसको लेकर गंभीर होगी।