नवादा : उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के क्रम में नवादा में राजमार्ग संख्या 31 पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के बकसंडा मोड़ पर देर रात एक लग्ज़री वाहन में तहख़ाना बना कर लाया जा रहा 49 पैकेट गांजा बरामद किया। मौक़े पर एक महिला समेत दो कारोबारियों को उत्पाद विभाग की टीम ने अपनी गिरफ़्त में ले लिया। इस बाबत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गई है।
गिरफ्तार महिला ललिता देवी गोपालगंज ज़िलांतर्गत गोपालपुर थाना के देउरवा गांव की जबकि पकड़े गए दो कारोबारी अजय कुमार पटना ज़िला के रामपुर डुमरा मरांचीं निवासी तथा मदन कुशवाहा बेतिया ज़िला के भितरा थाना क्षेत्र के रूपेन ग्राम निवासी बताए जाते हैं।
उत्पाद निरीक्षक विनोद ख़लीफ़ा ने बताया कि एक लग्ज़री वाहन में विभिन्न जगहों में छुपा कर रखा भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। वाहन को जब्त कर लिया गया है। गांजा की खेप भुवनेश्वर से मोकामा होते गोपालगंज ले जायी जा रही थी। जब्त गांजे की क़ीमत लगभग 5 लाख रुपए आंकी गई है। शराबबंदी के बाद यह पहला ऐसा अवसर है जब जिले में गांजा के साथ कोई महिला पकड़ी गई है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity