लालू के लाल बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने मानव श्रृंखला को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। तेजप्रताप ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘ बिहार का गरीब, किसान, युवा लाचार है, बेरोजगार है,तब कैसी सुशासन की सरकार है।अगर हाथ जोड़ने से हरियाली आ जाएगी तो लगे हाथ बेरोजगारी पर मानव श्रृंखला भी बनवा ही दीजिए। पलटुआ बिहार के लिए अभिशाप है। सरकारी खर्चे से आयोजित मानव श्रृंखला की नौटंकी में भाग लेना पाप है।
वहीं मानव श्रृंखला को लेकर सरकार के तरफ से यह कहा जा रहा है कि यह कार्यक्रम जल जीवन हरियाली, शराबबंदी, दहेज उन्मूलन, बाल विवाह के कुरीतियों को दूर करने के लिए है। श्रृंखला इसलिए बनाया कि सामाजिक समरसता, विकास व एकजुटता के लिए मानव श्रृंखला में भाग ले, ताकि समाजिक कुरीतियों का खात्मा हो सके।