Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured झारखण्ड

पलामू में चार पीडीएस डीलर मिले कोरोना संक्रमित, बनेंगे चार कंटेनमेंट ज़ोन

रांची : पलामू , अनलॉक 2 प्रक्रिया के दौरान कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. लंबे समय से कोरोना मुक्त रहे मेदिनीनगर के शहरी इलाको में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. सुदना के बाद मेदिनीनगर के अलग अलग इलाके में जनवितरण की दुकान चला रहे 4 पीडीएस डीलर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में शनिवार की रात ये लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. संक्रमितों की उम्र 30 से 45 साल के बीच है. मरीज बगैर लक्षण के हैं. पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद तत्काल सभी को पीएमसीएच स्थित कोविड केयर सेन्टर में शिफ्ट किया गया है।

सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ केनेडी ने बताया कि 10 जुलाई को एकमुश्त 40 से 45 डीलरों की कोविड जांच की गई थी. इसकी रिपोर्ट जारी हुई तो 4 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार उपचार चल रहा है. उन्होंने पलामूवासियों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और अपने घरों में रहें। मालूम हो कि पलामू में अब तक 84 संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इसमें 69 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

4 कंटेन्मेंट जोन बनाने की तैयारी

अलग अलग क्षेत्र से 4 पीडीएस डीलरों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर 4 कंटेन्मेंट जोन बनाने की प्रशासनिक तैयारी है. शहर के माली मुहल्ला एवं मुस्लिमनगर में कंटेन्मेंट जोन बनाने के लिए घेराबंदी कर दी गई है। इसी तरह डालटनगंज के स्टेशन रोड एवं बेलवाटिका में कंटेन्मेंट जोन बनाने की तैयारी है. कंटेन्मेंट जोन के अंतर्गत आने वाले मकानों का सर्वे किया जाएगा और इनमें रहने वालों का सेम्पल लिया जाएगा।

हॉस्पिटल औऱ पेट्रोल पंप सील

जिले के उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने बताया कि मेदिनीनगर शहर के मदीना रोड में स्थित लाइफलाइन हॉस्पिटल तथा छत्तरपुर रोड पर गौलक्ष्मी मोहल्ले के पास स्थित पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है। 1 दिन पूर्व गढ़वा के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. कांटेक्ट ट्रेसिंग में पता चला कि वो व्यक्ति अपने इलाज हेतु शहर के मदीना रोड में स्थित लाइफलाइन हॉस्पिटल पहुंचा था. इस बाबत लाइफलाइन हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है तथा उसे सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके अलावा हॉस्पिटल में  मौजूद सभी कर्मी यथा डॉक्टर, नर्सेज तथा सफाई कर्मचारियों का सैंपल ले लिया गया है।

छतरपुर में पेट्रोल पंप सील

वहीं 1 दिन पूर्व छत्तरपुर रोड पर गौलक्ष्मी मोहल्ले के पास स्थित पेट्रोल पंप के संचालक का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। जिसके बाबत उक्त पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है तथा उसे सैनिटाइज किया जा रहा है। पेट्रोल पंप में  मौजूद सभी कर्मियों का सैंपल ले लिया गया है। उक्त दोनों जगहों से लिए गए सेम्पल जांच करने हेतु भेजा जा चुका है. इसके अलावा कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।