नयी दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को आज मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इमरान ने अपनी लौहौर रैली में सेना पर उनकी हत्या करवाने के लिए हमला कराने और अन्य गंभीर आरोप लगाए थे। माना जा रहा कि उनकी गिरफ्तारी इसी से आगबबूला हुई सेना के ईशारे पर की गई है। इमरान उस समय गिरफ्तार किये गए जब वे इस्लामाबाद हाईकोर्ट में अपने बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन के लिए जा रहे थे।
इमरान की गिरफ्तारी के बाद उनकी पार्टी के एक नेता मुसर्रत चीमा ने दावा किया कि हिरासत में इमरान को बुरी तरह पीटा गया और टॉर्चर किया गया। इमरान की पार्टी के नेताओं ने उनके बुरी तरह से घायल होने की बात कही है। जानकारी के अनुसार इमरान को कादिर ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के केस में गिरफ्तार किया गया है।
इधर इमरान की पार्टी ने भी मोर्चा खोल दिया है और देशभर में अपने समर्थकों को इकट्ठा होने के लिए कहा है। पाकिस्तान सरकार की तरफ से कहा गया कि राजनीतिक लाभ के लिए पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी को नियमित रूप से बदनाम करने में इमरान लगे हुए थे।सेना के एक मौजूदा जनरल और खुफिया एजेंसी के अधिकारियों के खिलाफ बिना किसी सबूत के उन्होंने उलजुलूल आरोप लगाए। यह पाकिस्तान सरकार नहीं चलने दे सकती।