Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

पाकिस्तान ने किया भारत के ‘गुलाब जामुन’ का अपहरण?

नयी दिल्ली/पटना : गुलाब जामुन भारत की जानी—पहचानी मिठाई है। मगर भारत के इस मशहूर मिठाई का दुश्मन देश पाकिस्तान ने अपहरण कर लिया है। पाकिस्तान ने गुलाब जामुन को कौमी मिठाई यानी नेशनल मिठाई घोषित कर दिया है। दरअसल पाकिस्तान की सरकार ने अपने नागरिकों से ट्विटर पर राष्ट्रीय मिठाई की खोज में यह पूछने का फैसला किया था कि गुलाब जामुन, बर्फी और जलेबी में से वे किसे देश की राष्ट्रीय मिठाई के रूप में चुनेंगे। जो जवाब मिले उनके अनुसार गुलाब जामुन ने जलेबी और बर्फी को मात दे दिया। और इस प्रकार गुलाब जामुन को पाकिस्तान ने राष्ट्रीय मिठाई बना लिया। मालूम हो कि गुलाब जामुन भारत, बांग्लादेश, नेपाल में काफी लोकप्रिय है जो मैदा, खोवा और चीनी से बनता है।

हालांकि पाकिस्तान की जनता ने गुलाब जामुन को राष्ट्रीय मिठाई बनाने के सरकारी फैसले का भारी विरोध भी शुरू कर दिया है। कई लोगों ने इस फैसले के विरोध में पत्र भेजा है। लोगों का कहना है कि पाकिस्तान सरकार के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के केवल सवा चार लाख फॉलोअर्स हैं और सिर्फ इतने लोग देश की राष्ट्रीय मिठाई किसे बनाया जाए, यह तय कैसे कर सकते हैं? बता दें कि भारत में किसी मिठाई को राष्ट्रीय मिठाई का आधिकारिक दर्जा प्राप्त नहीं है। इंटरनेट सर्च में कई जगह जलेबी को राष्ट्रीय मिठाई बताया गया है। हालांकि सरकार की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
मालूम हो कि पाकिस्तान सरकार के राष्ट्रीय मिठाई तय करने वाले सवाल का जवाब देने के लिए करीब 15 हज़ार लोगों ने अपने उत्तर भेजे। इसमें 47 प्रतिशत लोगों ने यानी सबसे ज्यादा वोट गुलाब जामुन को दिए। 34 प्रतिशत लोगों ने बर्फी को चुना तो 19 प्रतिशत ने जलेबी को वोट दिया।