पटना। कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों के आत्मघााती हमले से पूरे देश में उबाल है। बिहार की राजधानी पटना में सुबह से देर शाम तक छात्र-युवाओं के पाकिस्तान विरोधी जुलूस निकलते रहे। पटना के अशोकराज पथ पर दिनभर छात्र-छात्राओं के विरोध जुलूस निकलते रहे। जुलूस के कारण सड़क जाम रही। जाम के बीच किनारे-किनारे छात्र-छात्राएं हाथ में तख्ती लेकर नारा लगाते आगे बढ़ रहे थे। इस स्वतः स्फूर्त प्रतिक्रया का कोई आयोजन कर्ता नहीं था। स्कूल, कालेज, कोचिंग संस्थानों से छात्र-छात्राएं निकलती जा रही थी और कारवां बनता जा रहा था। शाम होते-होते कारगिल चौक पर छात्रों की संख्या 10 हजार से अधिक हो गई।
अदम्या अदिति गुरुकुल ने आज पटना में जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए 44 जवानों की आत्मा की शांति के लिए पैदल मार्च निकाला। शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए अदम्या अदिति गुरुकल ने पाकिस्तान की घोर निंदा करते हुए कहा कि सरकार को पाकिस्तान को सबक सिखाने की जरूरत है। अदम्या अदिति गुरुकल के संस्थापक गुरु एम रहमान ने कहा कि पाकिस्तान सुधारनेवाला नहीं है। इस तरह के कायराना हरकत पाकिस्तान करता रहेगा। उन्होंने कहा कि यह बेहद ही खौफनाक घटना है। पाकिस्तान के इस कायराना हरकत से पूरा देश दुखी है और गुस्से में है। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को मुहतोड़ जबाब दिया जाए। पाकिस्तान में घुसकर उसके सैनिकों को मारकर इसका बदला लिया जाना चाहिए। ताकि आगे से कभी भी कोई आतंकवादी घटना न हो और कोई भी जवान शहीद न हो। एम रहमान ने ये भी कहा की शाहीद जवानों के परिवार को मुआवजा और हर तरह के सहयोग मिलना चाहिए।
वहीं दूसरी तरफ पटना में पढ़ रहे छात्रों ने भी पाकिस्तान के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए पैदल मार्च निकाला। इस मार्च में विभिन्न राजनीतिक दलों के स्टूडेंट यूनियन ने भी हिस्सा लिया। जनता दल यूनाइटेड के स्टूडेंट यूनियन के महासचिव रिंकल पटेल ने कहा कि आखिर कब तक हमारे देश के जवान शहीद होते रहेंगे। आखिर कब तक आतंकवादी घटनाएं घटती रहेंगी। महिलाएं विधवा हो रही हैं और कितने घरों के चिराग असमय काल के गाल में जाते रहेंगे। रिंकल पटेल ने कहा कि सरकार को एक नई सर्जिकल स्ट्राइक करने की जरूरत है ।
(मानस द्विवेदी )