छपरा : सारण जिलांतर्गत मढ़ौरा थानाक्षेत्र के नेथुआ गांव निवासी और बीएसएफ में कार्यरत असिस्टेंट कमांडेंट विनय कुमार प्रसाद की भारत-पाक सीमा पर शहीद होने की खबर मिली है। सूचना मिलते ही उनके पैतृक गांव में मातम छा गया और ग्रामीणों की भारी भीड़ उनके घर के बाहर जमा हो गई। बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर विनय कुमार प्रसाद 19 वीं बटालियन में कठुआ में पदस्थापित थे। मंगलवार को पाकिस्तानी सेना द्वारा स्नाइपर हमले में विनय गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका निधन हो गया। खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और भीड़ शहीद सैन्य अधिकारी के घर पर जुट गई। सूचना पाकर मढौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय बुधवार को उनके घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। शहीद के घर पर सुबह से ही ग्रामीणों के अलावा क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक तथा राजनीतिक संगठनों के कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी हुई है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity