नयी दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ को फांसी की सजा सुनाई गई है। पेशावर हाईकोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ ने उन्हें आज देशद्रोह के आरोप में यह सजा सुनाई। परवेज मुशर्रफ अभी दुबई में निर्वासित हैं। मुशर्रफ को वर्ष 2007 में पाकिस्तान में इमरजेंसी लगाने के लिए यह सजा दी गई है। इस मामले में उन्हें 2014 में ही दोषी ठहराया गया था।
इसके बाद मुशर्रफ ने लाहौर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर इस्लामाबाद की एक विशेष अदालत के समक्ष इस मुकदमे की लंबित कार्यवाही पर रोक लगाने का आग्रह किया था। मुशर्रफ ने अपनी याचिका में विशेष अदालत के गठन को ही चुनौती दी थी, जिसमें देशद्रोह और गैर कानूनी कार्यों के आरोपों के तहत उनपर मुकदमा दायर किया गया था।