पाक का पानी रोकना सही कार्रवाई : गिरिराज

0

नवादा : पुलवामा घटना के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा पाकिस्तान को जाने वाले सरप्लस पानी को रोकने की कार्रवाई का नवादा सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने समर्थन किया है। शुक्रवार को नवादा के हरिश्चंद्र स्टेडियम में आयोजित एक शिलान्यास समारोह में शामिल होने के दौरान मंत्री ने उक्त प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ खेल संबंधों को भी तोड़ना जरूरी है। गडकरी के बयान का समर्थन करते हुए गिरिराज ने कहा कि पाकिस्तान के कुकृत्यों के कारण देश के लोग आक्रोश एवं गुस्से में हैं। इसलिए उनका पानी रोकना ठीक होगा। लगे हाथ उन्होंने यह भी कहा कि भारत को पाकिस्तान से किसी प्रकार का संबंध नहीं रखना चाहिए। चाहे वह खेल हो, संस्कृति हो या फिर आर्थिक व्यापार। उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद का सहारा लेता रहेगा, तबतक उसके साथ किसी प्रकार का संबंध नहीं रखना चाहिए। पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच होने चाहिए या नहीं, इसपर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि क्रिकेट मैच भी नहीं होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here