Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट स्वास्थ्य

पैसे न देने पर डेडबॉडी को बनाया बंधक, निजी अस्पताल की करतूत

पटना : राजधानी के पाटलिपुत्रा थाना अंतर्गत एक निजी अस्पताल ने मरीज के परिजनों द्वारा पैसे नहीं दे पाने के कारण उसकी डेड बॉडी को बंधक बना लिया। यह शर्मनाक वाकया पॉश इलाके में स्थित मेडिपार्क अस्पताल में घटित हुई। जानकारी के अनुसार जमुई निवासी मोहन मांझी का 18 वर्षीय पुत्र राजेश मांझी के सिर में गिरने से गंभीर चोट लग गई थी। परिजन आनन—फानन में उसे लेकर पटना के पाटलिपुत्र थाना अंतर्गत मेडिपार्क अस्पताल पहुंचे व उसे बुधवार को वहां भर्ती कराया। तब तक वह ठीक था। इसके बाद वहां के एक डाक्टर ने परिजनों को बताया कि वे उसका ऑपरेशन करेंगे। बुधवार की रात में मरीज का ऑपरेशन किया। जब परिजनों ने अगले दिन मरीज से मिलने को कहा तो अस्पताल प्रशासन ने कहा कि पूरे पैसे दो तब मिलने देंगे। परिजनों का कहना है कि राजेश मांझी की मौत हो गई है और अस्पताल डेड बॉडी नहीं दे रहा। पैसे ऐंठने के लिए उसे जिंदा बताया जा रहा है। उनका रो—रो कर बुरा हाल हुआ है। मृतक के मामा धमेंद्र मांझी ने कहा कि हमलोगों को मरीज को देखने नहीं दिया जा रहा। जब हमलोग मरीज से मिलने को कहे तो अस्पताल प्रसाशन ने कहा कि पहले पैसे दो तब मिलने देंगे। सर हमलोग गरीब हैं, इतना कहां से देंगे। हमारे मरीज का मौत कल ही हो गया है। बस पैसे ऐंठने के लिए मरीज को जिंदा कहकर रखे हुए हैं।