Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

पैसा लेते एनएसयूआई अध्यक्ष का पोस्ट वायरल

पटना : बिहार के भोजपुर जिले में छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह पर पैसे लेकर पद देने का एक पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कहा जा रहा है कि यह पोस्ट संगठन में जारी खेमेबाजी का नतीजा है। सनद हो कि एनएसयूआई छात्र संगठन में आजकल खेमेबाजी चरम पर है। यह कांग्रेस द्वारा पोषित छात्र संगठन है।
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह पर संगठन में विभिन्न पदों के लिए पैसों की मांग करने का आरोप लगता रहा है। इसी माहौल के दौरान सोशल मीडिया पर किसी ने बातचीत की पूरी तस्वीर वायरल कर छात्र संगठन की पोल खोल दी। जिसके बाद एनएसयूआई के अन्य सदस्यों ने सचिव की अध्यक्षता में बैठक की। ऐसे में अन्य विश्वविद्यालयों में भी संगठन के पदों पर बैठे और बिठाए जाने वाले लोगों को भी संदेह की दृष्टि से देखा जा रहा है। संगठन के अंदर प्रदेश अध्यक्ष की इस हरकत का पुरजोर विरोध भी किया जा रहा है।