पहले राहुल, अब एनसीपी सांसद हुए ‘आंख मारे..’ के मुरीद, जानें कैसे?
पटना/नयी दिल्ली : देश में आजकल हर कोई आंख मार रहा है। सबसे पहले राहुल गांधी, फिर फिल्म सिंबा में रणवीर सिंह, उसके बाद फिर राहुल गांधी और अब एनसीपी के एक सांसद ने आंख मारी है। राहुल गांधी द्वारा संसद में दो—दो बार आंख मारने से प्रेरित होकर एनसीपी के सांसद ने तो गजब कर दिया। उन्होंने न सिर्फ स्कूली छात्राओं के साथ बजाप्ता ‘आंख मारे…’ गाने पर ठुमके लगाए, बल्कि अपनी सक्रियता से सबको थिरकने पर भी उन्होंने मजबूर कर दिया। इस दौरान उन्होंने वहां बनाए जा रहे वीडीयो की भी परवाह नहीं की। नतीजतन सोशल मीडिया पर उनका ‘आंख मारे’ वाला डांस खूब वायरल होने लगा।
क्या है ‘आंख मारे’ का पूरा मामला
दरअसल महाराष्ट्र के भंडारा-गोंडिया संसदीय क्षेत्र से मधुकर कुकाड़े एनसीपी के सांसद हैं। कल भंडारा में एक स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम वे शामिल हुए। अचानक विद्यार्थियों की डिमांड पर वे मंच पर जा पहुंचे और नाचने लगे। इस दौरान गाना चल रहा था-‘आंख मारे.. लड़की आंख मारे…’। फिल्मी गाने पर छात्राओं के साथ सांसद को थिरकता देख कैंपस में मौजूद अन्य छात्र-छात्राएं और दूसरे गेस्ट भी थिरकने पर मजबूर हो गए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसमें दिख रहा है कि स्कूल के इस कार्यक्रम में ‘आंख मारे….’ गाने पर भंडारा गोंदिया से एनसीपी के सांसद मधुकर कुकड़े छात्राओं के साथ थिरक रहे हैं। पहले वह धीरे-धीरे अपनी जगह पर थिरकते हैं और कुछ देर में ही जोश में वह आगे बढ़ते हैं और छात्राओं के साथ कदमताल कर तेज थिरकना शुरू कर देते हैं। हालांकि बाद में उन्होंने इसे सामान्य घटना बताया। साफ है कि डांस वाला वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें सफाई देनी पड़ रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि राहुल हों या सांसद मधुकर कुकाड़े, सार्वजनिक जीवन में रहने वाले माननीयों को हरकतें करने से पहले सोचना चाहिए। क्योंकि जमाना सोशल मीडिया का है, और जनता पहले से काफी सजग हो चुकी है। रणबीर सिंह का तो काम ही है नाचना और आंख मारना, माननीयों के लिए यह कहां तक सही है, जनता सब देख रही है…।