पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने राहुल गांधी के न्यूनतम आय गारंटी के वादे को राजनीतिक स्टंट करार देते हुए इसे उनका नया छलावा बताया। पहले उन्होंने किसानों को ठगा, अब उनकी नजर सभी गरीब—गुरबों पर है। श्री राय ने पूछा कि राहुल ने यह नहीं बताया कि आखिर 55 वर्षों तक कांग्रेस के शासनकाल में देश की ऐसी दुर्दशा कैसे हुई? वह यह भी बताना भूल गए कि कांग्रेस ने ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया, पर गरीबी नहीं मिटी‘।
नित्यानंद ने राहुल पर प्रहार करते हुए पूछा कि एक ऐसी पार्टी का नेता, जिन्होंने गरीबी रेखा को 27 रुपए रोजाना की आमदनी पर तय किया है, वह अब गरीबों के लिए न्यूनतम आमदनी की बात कर रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह उस पार्टी के लिए मुश्किल नहीं होगा जिसके नेता मानते हैं कि भरपेट भोजन 5 रुपए में किया जा सकता है। यह गरीबों के साथ मज़ाक ही तो है। प्रदेश अध्यक्ष ने सवालिया अंदाज़ में पूछा, ‘क्या राहुल के पास कोई कार्ययोजना है? हवा में कुछ भी फेंक देना या कह देना उनकी राजनीतिक अपरिपक्वता को दिखाता है।’ राय ने पीएम की प्रशंसा करते हुए जानकारी दी, ‘पीएम मोदी के नेतृत्व में राजग सरकार ने भारत को विकासशील से विकसित देशों की कतार में ला खड़ा किया है। भारत में गरीबी उन्मूलन के प्रयासों की सराहना अब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी हो रही है। कई वैश्विक संस्थाएं मान रही हैं कि वर्तमान केंद्र सरकार आर्थिक विकास को अविराम गति दे रही है, हम जल्द ही विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाले हैं।‘
बिहार भाजपाध्यक्ष ने कहा, ‘गरीबी हटाओ का मतलब क्या होता है? हरेक तरह से गरीबों का जीवन-स्तर उठाना। आज देखिए, सरकार के कई सारे कार्यक्रम हैं जिनसे गरीबी मिट रही है, लोगों को रोजगार मिल रहा है और गरीबों का जीवन-स्तर सुधर रहा है। मुद्रा बैंक से लेकर स्वच्छ भारत तक, उज्ज्वला योजना से लेकर जन-धन योजना तक अनेक योजनाएं हैं, जो भारत के गरीबों का जीवन स्तर सुधार रही हैं। आज भारत के शत-प्रतिशत गांवों और शहरों में बिजली पहुंच रही है। आयुष्मान भारत के पहले चरण में 50 करोड़ लोगों को गोल्डन कार्ड मिलेगा, जिसमें बिहार के 5.85 करोड़ लोग हैं।’श्री राय ने कहा, ‘लोगों को यह समझना चाहिए कि जो गेहूं 2 रुपए किलो मिल रहा है, उसका समर्थन मूल्य 17 रुपए प्रति किलो है, तो गेहूं पर प्रति किलो केंद्र सरकार लगभग 15 रुपए का सहयोग दे रही है। वहीं भारत सरकार चावल पर प्रति किलो 22 रुपए अनुदान दे रही है, इसीलिए वह चावल हमें 3 रुपए किलो मिलता है। इस मूल्य पर चावल-गेहूं उपलब्ध कराने की योजना से 81 करोड़ लोग लाभान्वित होते हैं। सही मायनों में यही गरीबी हटाने की आदर्श कार्य-योजना है, सच्चा प्रयास है।‘
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस का दूसरा नाम वादाखिलाफी है। यह पार्टी लगातार गरीबों-शोषितों के साथ धोखा करते आयी है। अब जब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार सच्चे मायनों में गरीबी का नाश कर रही है, तो राहुल गांधी अपनी नर्वसनेस में कुछ भी बोल रहे हैं’। राहुल के सभी दावों को हवाई बताते हुए श्री नित्यानंद राय ने उम्मीद जताई कि बिहार की जनता कांग्रेस और राजद को पूरी तरह खारिज करेगी और एनडीए बिहार में 40 की 40 सीटें जीतेगी।