पटना : लोकसभा चुनावों के पहले चरण की चार सीटों—गया, औरंगाबाद, जमुई और नवादा के लिए आज से नामांकन करने का काम शुरू हो गया। हालांकि पहले दिन प्रत्याशियों का टर्न—अप फिका रहा। इसका कारण यह बताया जा रहा है कि चूंकि एनडीए में अभी कल ही प्रत्याशी तय हुए हैं, और महागठबंधन में तो सीट शेयरिंग ही नहीं हो पाई है, इसलिए नामांकन के लिए टर्न—अप कम रहा। एक—दो दिन में पर्चा भरने की गहमागहमी बढ़ने की संभावना है।
पहले चरण में एनडीए के घटक दलों का दांव
एनडीए की सीट शेयरिंग में गया सीट जदयू को दी गई है। यहां उसके प्रत्याशी सम्भवतः महागठबंधन के हम नेता जीतनराम मांझी के खिलाफ मैदान में होंगे। वहीं औरंगाबाद से भाजपा के वर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह की जगह अन्य प्रत्याशी चुनाव में हो सकते हैं। नवादा से लोजपा की वीणा देवी और जमुई सीट से वर्तमान सांसद चिराग पासवान की राजद के उम्मीदवारों से भिड़ंत होगी।
पहला चरण : 25 मार्च तक नामांकन
पहले चरण के लिए 25 मार्च तक उम्मीदवार पर्चे भर सकते हैं। वहीं दूसरे चरण के लिए किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका के लिए 26 मार्च से नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को रखा है जिसकी रणभेरी अब बज चुकी है।
(सत्यम दुबे)