पहेली की तरह उलझा रहे नीतीश, धुर विरोधियों के प्रति उमड़ रहा प्रेम
पटना : बिहार में सियासी इफ्तार पार्टी के बहाने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नया सियासी पुलाव पकाने के जद्दोजहद में लग गए हैं। कुछ दिनों पहले जहां राजद के तरफ से आयोजित इफ्तार पार्टी में नीतीश और तेजस्वी का प्रेम नजर आया,इसी बीच अब नीतीश कुमार अपने घोर विरोधी और जेल भेजने की धमकी देने वाले चिराग पासवान को भी ढूंढते हुए नजर आए।
पास बुलाकर हुई बातचीत
दरअसल, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। मांझी के इफ्तार पार्टी में जो मंच बना था और उसके बीचो बीच नीतीश कुमार के लिए खास कुर्सी भी लगायी गयी थी। वहीं, इस दौरान सबसे अनोखा चीज यह रहा कि जब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान शामिल हुए और नीतीश कुमार से दूर जा कर बैठे थे तभी नीतीश की नजर उन पर पड़ी तो उन्होंने जीतन राम मांझी की पार्टी के एक नेता को बुलाया और चिराग पासवान को बुलाने को कहा। जिसके बाद चिराग ने पहले वहीं से नीतीश को हाथ जोड़ कर प्रणाम किया। लेकिन नीतीश ने पास आने का इशारा दिया।
चिराग ने लिया आशीर्वाद
इसके बाद चिराग नीतीश कुमार के पास गए और उनके पैर छूकर प्रणाम किया। चिराग उन्हें प्रणाम कर वापस जाने की तैयारी में थे तो नीतीश ने उनसे बातचीत शुरू की। नीतीश कुमार और उनके पास बैठे जीतन राम मांझी कुछ देर तक चिराग पासवान से बात करते रहे।
गौरतलब हो कि, पिछले दो साल से लोजपा में बिखराव होने के बाद चिराग पासवान नीतीश कुमार के सबसे बड़े दुश्मन बने हुए हैं। चिराग सैकड़ो दफे खुद ये कह चुके हैं उन्होंने नीतीश कुमार से बात करने के लिए दर्जनों दफे सीएम आवास में कॉल किया लेकिन एक दफे भी नीतीश कुमार ने बात नहीं किया। साथ ही चिराग पासवान ने यह भी कहा कि सैकड़ों पत्र नीतीश कुमार को भेजे होंगे लेकिन किसी पत्र का नोटिस नीतीश कुमार ने नहीं लिया।
वहीं, इन बातों से इतर पिछले दिनों की बात करें तो नीतीश कुमार खुद चिराग को अपने पास बुलाकर उनसे लंबी बातचीत कर रहे हैं। वहीं, तमाम वाकयों के बाद नीतीश कुमार का चिराग प्रेम दिलचस्प है। बिहार की सियासत को समझने वाले जानते हैं कि नीतीश का कोई कदम बेमकसद नहीं होता। लेकिन नीतीश के दिमाग में क्या है ये समझना भी बेहद मुश्किल होता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि नीतीश कुमार आगे क्या करने जा रहे हैं।