पहले बुकिंग कराई, फिर मनचाही जगह बुलाकर डिलिवरी ब्वॉय को लूटा

0

सारण : छपरा जिलांतर्गत अमनौर में अपराधियों द्वारा अपना शिकार फांसने के एक नए और अनोखे हथकंडे का खुलासा हुआ है। यहां बदमाशों ने एक आनलाइन कंपनी से सामान बुक कराया और जब डिलिवरी ब्वॉय बूकिंग सामग्री देने अमनौर आया, तो लोकेशन के विपरीत बुलाकर उसे हथियार के बल पर लूट लिया। अपराधियो ने हथियार के बल पर डिलिवरी ब्वॉय से बाइक व इलेक्ट्रॉनिक सामान तथा उसके पास में रखी नगदी लूट ली और फरार हो गये। घटना मंगलवार की है। डिलिवरी ब्वॉय मढौरा थाना क्षेत्र के शिल्हौरी गांव निवासी भागीरथ प्रसाद का पुत्र अमित कुमार बताया जाता है, जो फ्लिपकार्ड ऑनलाइन बुकिंग एजेंसी में बुकिंग डिलिवर करने का काम करता है।
जानकारी के अनुसार डिलिवरी ब्वॉय ग्राहक को सामान पहुंचाने अमनौर आया। बुकिंग की गई मोबाइल लोकेशन अमनौर निवासी अनामिका सिंह, पता माता बैष्णव देवी के पास दर्ज था। अमनौर वैष्णव माता मंदिर के पास आकर डिलिवरी ब्वॉय ने ग्राहक को फोन किया। उसने यहां नहीं होने की बात कही। फिर कुछ देर के बाद उसने शेखपुरा प्राथमिक विद्यालय के निकट होने की बात कही। डिलिवरी ब्वॉय पूछते हुए शेखपुरा स्कूल के निकट पहुंचा। तब तक एक युवक बड़ के पेड़ के पीछे से निकला तथा सामान देने की बात कही। तबतक उसके दो और साथी आ धमके और बैग छीनने की कोशिश करने लगे। बैग नहीं देने पर उन लोगों ने एक हथियार निकालकर उसके बट से तीन चार बार वार किया और धमकाया कि सामान देकर मुह बन्द रखो। एक भी आवाज निकली तो एक गोली में आवाज बन्द कर देंगे। इसके बाद अपराधियों ने बाइक, बैग, पास में रखा लगभग चालीस से पचास हजार रुपया नगदी आदि लूट लिया और अमनौर भेल्दी पथ पर फरार हो गए। लूट की घटना की सूचना मिलते ही, मढौरा इंस्पेक्टर संजय कुमार, थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह दल बल के साथ पहुँचे और तहकीकात में जुट गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here