Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट वायरल शिक्षा

नहीं रहे संस्कार भारती के संस्थापक पद्मश्री योगेंद्र बाबा

संस्कार भारती के संस्थापक और संरक्षक  श्रद्धेय योगेंद्र जी अब नहीं रहे। आज निर्जला एकादशी की पुण्य सुबह हम सबके लिए एक काफी दुखद दिन दे गई। प्रात: 8 बजे के करीब पद्मश्री
श्रद्धेय बाबा योगेंद्र जी हम सभी को छोड़कर दिवंगत हो गए। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे ​थे और लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उनका उपचार के लिए भर्ती कराये गए थे।

लखनऊ में आज सुबह 8 बजे ली अंतिम सांस

प्राप्त जानकारी के अनुसार योगेंद्र जी 98 वर्ष के थे और समूचा आरएसएस परिवार उनके उम्र का शतक लगाने को लेकर कामना संजोए हुए था। संघ परिवार के सूत्रों ने बताया कि योगेंद्र बाबा का अंतिम संस्कार कल 11 जून शनिवार को लखनऊ में किया जाएगा। हालांकि अभी पूरा कार्यक्रम अभी अंतिम रूप से तय नहीं हुआ है और जैसे ही इसमें कोई बदलाव होगा तो सभी को सूचना प्रेषित की जाएगी।

लखनऊ में जैसे ही पद्मश्री योगेंद्र बाबा के निधन की खबर फैली वैसे ही अस्पताल में और संस्कार भारती तथा आरएसएस कार्यालयों में कार्यकर्ताओं और बड़े पदाधिकारियों का आना शुरू हो गया। शोकाकुल स्वयंसेवकों ने भारी मन से अपने आदरणीय योगेंंद्र बाबा के दर्शन और नमन को पहुंच रहे आगंतुकों को ढ़ांढस दिया।