पढ़िए, क्या है सुशील मोदी की ‘लालू लीला’?

0

पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव द्वारा कभी ‘सेक्रेटरी’ तो कभी ‘खुलासा मियां’ का संबोधन पाने वाले भाजपा नेता व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने अपने अंदाज में लालू एंड कंपनी पर पलटवार किया है। उन्होंने लालू पर एक पुस्तक लिख डाली है। ‘लालू लीला’ नाम की इस पुस्तक का विमोचन 11 अक्टूबर को विद्यापति भवन में किया जाएगा।
लगभग 300 पन्नों की इस पुस्तक में सुशील मोदी ने लालू से जुड़़े कई अनकहे किस्सों के अलावा उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की लीलाओं का वर्णन किया है। इसमें उन्होंने राजद सुप्रीमो द्वारा ‘खुलासा मियां’ कहने का माकूल जवाब भी पेश किया है। वह भी लालू के संबंध में इस पुस्तक में कुछ नए खुलासे करके। बताया जाता है कि श्री मोदी ने लालू प्रसाद के रेवेन्यू मॉडल को इस पुस्तक के जरिए खोलकर रख दिया है। उन्होंने विस्तार से बताया है कि कांति सिंह, रघुनाथ झा, इलियास हुसैन जैसे नेताओं से विधान पार्षद, विधायक, सांसद और मंत्री बनाने के बदले में कैसे लालू यादव ने जमीन, मकान और भारी रकम लिए। इसे उन्होंने लालू का ‘रेवेन्यू जेनरेट’ कारने वाला खास मॉेडल बताया है।
‘लालू लीला’ पुस्तक में मोदी ने लिखा है कि राजद सुप्रीमो पशुओं का चारा गटकने के बाद भी नहीं सुधरे। उन्होंने बीपीएल से नीचे के गरीबों के नाम पर जमीन, मकान आदि खरीदे और फिर उनसे अपने और बेटा—बेटी के नाम पर उस मकान—जमीन को दान में लिखवा लिया। खैर लालू की कई लीलाओं में से सुशील मोदी कितनी लीलाओं को अपनी पुस्तक में कैद कर पाए हैं, यह तो उनकी पुस्तक के विमोचन के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन बिहार के लोगों को लालू पर लिखी उनकी इस पुस्तक का बहुत बेसब्री से इंतजार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here