पढ़ें तेजप्रताप ने कैसे बेपर्द किया लालू परिवार में उठापटक का राज?
गया : लालू यादव के ज्येष्ठ पुत्र तेजप्रताप यादव ने पत्नी एश्वर्या से तलाक की अर्जी दायर करने के बाद आज चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह अपने फैसले से किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे। घुट-घुटकर जीने से बेहतर है शादी के बंधन से अलग हो जाना। रांची जाने के क्रम में बोधगया पहुंचे तेजप्रताप ने पत्रकारों से कहा कि उनकी पत्नी ‘हाई सोसाइटी’ में पली बढ़ी हैं और दिल्ली में उच्च शिक्षा प्राप्त की है। उनके साथ उनका कोई मेल नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके रिश्तेदार ओमप्रकाश और विपिन ने उन्हें मोहरा बनाकर उनकी शादी एश्वर्या से करा दी। उनके घर में ही कुछ लोग हैं जो परिवार को तोड़ना चाहते हैं। भाई से भाई और भाई को बहन से लड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने जन्म के बाद से ही अपने परिवार में खुद के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। एश्वर्या के मामले पर छोटे भाई तेजस्वी यादव से उनकी कोई बात नहीं हुई है। वह उनसे राजनीतिक मसलों पर बात करते हैं।
लालू—राबड़ी—तेजस्वी के सामने होता था झगड़ा
पूर्व मंत्री ने कहा कि शादी के कुछ दिनों के बाद से ही दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। यह सब उनके पिता लालू प्रसाद, मां राबड़ी देवी तथा छोटे भाई तेजस्वी यादव के सामने होता था। इस बात का पूरा सबूत उनके पास है जो जरुरत पड़ने पर अदालत के सामने पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ दो माह से उनकी एश्वर्या से कोई बात नहीं हुई है।
तेजप्रताप ने कहा कि जिंदगी काफी मुश्किल से मिलती है और उसमें घुट-घुट कर जीना ठीक नहीं। इसलिए उन्होंने एश्वर्या से अलग होना उचित समझा। उन्होंने कहा कि अब उनके बीच सुलह की कोई संभावना नहीं है। तीर एकबार कमान से निकल चुका है जो वापस नहीं हो सकता। अब वह किसी भी कीमत पर तलाक की अर्जी वापस नहीं लेंगे।
पूर्व मंत्री ने कहा कि एश्वर्या के साथ संबंधों को लेकर उन्होंने अपने माता-पिता से कई बार बात की लेकिन किसी ने उनका साथ नहीं दिया। उन्हें जबरदस्ती साथ रहने के लिए कहा जाता था जिसके चलते उन्हें घुटन हो रही थी। घुटन से बचने और आत्मसम्मान के लिए उन्होंने अलग होने का फैसला लिया।