पढ़ें, कंपनियों के ‘वॉर रूम’ तकनीक से कैसे गुलजार हुआ बाजार?

0

पटना : यह ‘वॉर रूम’ तकनीक का जमाना है। चाहे पॉलिटिकल अभियान हो या मार्केट स्ट्रेटजी, सभी ज्यादा से ज्यादा हिस्सा पाने के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल करते हैं। यानी, सफलता के लिए युद्धस्तर पर मोर्चेबंदी। पटना में यही मोर्चेबंदी आजकल त्योहारी सीजन में देखने को मिल रहh है। बाजार में डिस्काउंट देने की कंपनियों में होड़ मची हुई है। इलेक्ट्रानिक गजेट से लेकर कपड़ों व कन्ज्यूमर प्रोडक्ट तक, सभी वस्तुओं पर भारी छूट दी जा रही है। यही कारण है कि अभी त्योहारी सीजन शुरु ही हुआ है और राजधानी के विभिन्न बाजारों में रेलमपेल मच गई है।

आकर्षक आॅफर लेकर तमाम दुकानें सज चुकी हैं। दुकानों के बाहर स्टॉल पर इठलाती सेल्स गर्ल और चमचमाते प्राडक्टों ने खरीदारों का उत्साह दुना कर दिया है। कपड़ा हो या इलेक्ट्रॉनिक सामान बाजारों में हर वर्ग के लिए हर प्रकार का रेंज मौजूद है। इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर मिल रही भारी छूट लोगों को लुभा रही है। पटना मार्केट, मौर्या कॉम्पलेक्स, एसपी वर्मा रोड, बोरिंग रोड आदि समेत समूचे पटना में लोग ऑफर का लाभ लेने के लिए उमड़ रहे हैं। भीड़ इतनी है कि दिन के वक्त भी मुख्य सड़क पर जाम के हालात बन जा रहे हैं। बता दें कि samsung LED tv पर 25% का कैशबैक मिल रहा है तो वहीं sony अपने LED पर 6 महीने का NETFLIX का SUBSCRIPTION दे रही है जिसकी कीमत 4800 रुपये है।
WSHING मशीन की बात करें तो WHIRLPOOL अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक दिवाली ऑफर लेकर आई है, जिसका रेंज 5,000 हजार रुपये से शुरू होकर 30,000 हजार रुपये तक है। बाजार में घरेलू उपयोगी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं जैसे गीजर, माइक्रोवेव, फ्रीज़, ग्राइंडर, वाटर प्यूरीफायर आदि की मांग भी बहुत है। इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर एडवांस बुकिंग करने पर लकी ड्रॉ का भी मौका दिया जा रहा है।
कपड़ो को लेकर महिलाओं खासकर युवतियों—बच्चियों में बड़ी चहल-पहल देखी जा रही है। मार्केट में विभिन्न प्रकार के कपड़े मौजूद हैं लेकिन ज्यादातर बालिकाओं का रुझान लंबे गाऊन, डिजाइनर कुर्ती, लहंगा साड़ी की तरफ है। डिजाइन को लेकर लड़कियां बहुत सेंसेटिव हो गईं हैं। सबसे अलग और सुंदर दिखने के लिए वे कपड़ो की खरीदारी में खास टेस्ट और कलर के चुनाव में काफी सावधान प्रतीत हो रही हैं।
राजन/सोनू

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here