Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

धान अधिप्राप्ति की समय सीमा बढ़ी, अब 21 फरवरी तक बेच सकेंगे धान

पटना : धान अधिप्राप्ति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बेठक हुई।इस बैठक में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री विजेंद्र यादव,मुख्य सचिव दीपक कुमार,विभागीय सचिव विनय कुमार,समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

इस बैठक में जो फैसला लिया गया है उसके मुताबिक अब धान अधिप्राप्ति की समय सीमा को बढ़ा कर 21 फरवरी कर दी गई है। इस फैसले से किसानों को बहुत बड़ी राहत मिली है। इससे किसानों को धान बेचने के लिए और अधिक दिनों की मोहलत मिल गई है।

वहीं इसको लेकर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि किसानों की मांग को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि अभी नमी आदि की बाते सामने आ रहीं थी लिहाजा 21 दिनों का एक्सटेंशन दिया गया है। इसके आगे उन्होंने कहा कि सभी DM को कहा गया गया है कि आज और कल दो दिनों में पूरी समीक्षा कर ले।

मालूम हो कि धान अधिप्राप्ति की समय- सीमा 31 जनवरी को खत्म हो रहा था। इस बार 45 लाख मैट्रिक टन धान खरीदारी का लक्ष्य रखा गया है।