पैक्स चुनाव के लिए देना होगा हर बूथ पर ₹5000 निर्वाचन शुल्क
पटना : बिहार में होन वाले पैक्स चुनाव को लेकर एक सूचना जारी किया गया है। इस सूचना के मुताबिक हर बूथ पर 5000 निर्वाचन शुल्क देना होगा।
इस सूचना में कहा गया है कि जो पैक्स पैसा देने में अक्षम होंगे उनके नामांकन शुल्क के दौरान जमा राशि के वापसी करने के दौरान मिलने वाली राशि से इसकी कटौती की जाएगी।
जानकारी हो कि बिहार में 1511पैक्सों का चुनाव होना है। इनमें से 400 से अधिक पैक्स ऐसे हैं जिनके पास निर्वाचन शुल्क देने की राशि नहीं है।
वहीं निर्वाचन शुल्क जमा करने को लेकर जारी सूचना के मुताबिक उम्मीदवारों को नामांकन शुल्क नाजिर रसीद के माध्यम से अपने प्रखंड कार्यालय में ही जाकर जमा करना होगा। कोई उम्मीदवार अगर समिति के खाते से पैसा जमा करेगा तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि पैक्स चुनाव के किए उम्मीदवारों को 30 जनवरी से लेकर 2 फरवरी तक अपना नामांकन करवा लेना होगा। वहीं मतदान 15 फरवरी को सुबह 6:30 बजे से लेकर शाम 4:30 तक निर्धारित किया गया है। इसके लिए पैक्स सदस्य ही चुनाव में प्रत्याशी और मतदाता होते हैं।