Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

कृषि कानून के विरोध में मानव श्रृंखला बनाएगा विपक्ष

पटना : क्रिसमस और नई साल की छुट्टी बिताने के बाद बिहार लोटे राजद नेता तेजस्वी यादव महागठबंधन के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने किसानों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है ।

तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार और केंद्र सरकार किसानों की दुश्मन बनी हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं को रोजगार देने में नीतीश कुमार सफल नहीं हो रहे हैं उन्होंने राज्य के युवाओं को बेरोजगार बना दिया है। इसके बाद अब गांव में रहने वाले किसानों को भी बेरोजगार बनाने में तुले हुए हैं। लेकीन हम यह नहीं सहने वाले हैं।

इसके आगे उन्होंने कहा कि किसानों के समर्थन में महागठबंधन 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाएगा। जो हर एक पंचायत तक जुड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा सत्र को लेकर कहा कि आगामी सत्र चार दिनों में ही खत्म करने की तैयारी चल रही है ऐसे में नए विधायकों को सीखने का मौका कैसे मिलेगा। सरकार का कहना है कि मार्च महीने में कोरोना वैक्सीन आने के बाद सदन चलेगा।

तेजस्वी ने कहा कि उनके द्वारा कल विधानसभा अध्यक्ष से मिलने के बाद उनसे अनुरोध किया है गया है कि आने वाले विधानसभा के बजट सत्र को पहले कर दिया जाए और उसको छोटा कर निपटा दिया जाए। विधानसभा जनता का मंदिर है। उनकी समस्या को यहां पर उठाया जाता है।अगर विधानसभा नहीं चलेगा तो जन प्रतिनिधि कहा पर सवाल उठाएंगे। विधानसभा का सत्र चलता तो अधिकारियों पर दवाब होता है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि जब तक सत्र नहीं चलेगा तब तक किसान, युवाओं की समस्या और मुद्दा को कैसे उठाया जाएगा।