बिहार की तरक्की नहीं देख रहा विपक्ष

0

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत प्राप्त हुई प्राप्त हुई है और बिहार में नई सरकार को 1 महीने पूरे हो चुके हैं। इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और स्वास्थ्य मंत्री सह पथ निर्माण मंत्री सह कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मंगल पांडेय ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि विधान सभा चुनाव में हार के बाद भी विपक्षी दलों ने अबतक कुछ सीख नही ग्रहण किया है। यही कारण है कि अबतक न तो उन्हें बिहार की तरक्की दिख रही और न ही यहां के लोगों की खुशहाली वे महसूस कर पा रहे हैं।

पांडेय ने कांग्रेस और राजद के आचरण और व्यवहार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि असल में विपक्षी दलों के नेताओं ने भ्रष्टाचार में आकंठ में डूबी कांग्रेस पार्टी के के नेताओं से शिक्षा- दीक्षा ली है।

swatva

उन्होंने ने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं को केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाएं नहीं दिखती तो वहीं उन्होंने बिहार के विपक्षी दलों को घेरते हुए कहा कि बिहार में विपक्षी दलों के नेताओं को नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यों की चारो ओर हो रही प्रशंसा सुनाई नहीं पड़ती।

विपक्ष के नेता नहीं छोड़ सकते अपनी पहचान

इसके आगे उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने में केंद्र और बिहार सरकार ने जो तत्परता और जज्बा दिखाया है, उसकी प्रशंसा देश-दुनिया में में हो रही है। लेकीन विपक्ष के नेता अपनी पहचान को कैसे छोड़ सकते हैं। उनके माता-पिता के राजपाट में घटी आपराधिक घटनाओं के इतिहास का पन्ना पलटना चाहिए।

इसके आलावा उन्होंने तेजस्वी यादव का हमला बोलते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष, जो आजकल रोज गिनती गिन रहे हैं, काश! राजद के शासन में घटनाओं को गिनती गिनते।

पांडेय ने कहा कि कांग्रेस हो या राजद, इनके नेताओं के अनर्गल कुप्रचार का जनता की सेहत पर इसका कोई असर नहीं पड़ता क्योंकि दोनों की कथनी और करनी को जनता जानती है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here