पीएम के टीका लेने से विपक्ष को मिला करारा जवाब

0

पटना : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन की पहली डोज लेने पर ट्वीट कर कहा है कि “प्रधानमंत्री हमेशा देशवासियों को प्रेरणा व प्रोत्साहित करने का कार्य करते हैं। जिस सरलता, सहजता से अपनी बारी आने पर वैक्सीन की पहली खुराक ली, इससे देश में उत्साह का माहौल व ऊर्जा का संचार हुआ है।” उन्होंने 60 साल व 45 के ऊपर जो गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, उन से अपील की कि वे टीका जरूर लगवाएं।

बंगाल में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करने हुए उत्तर हावड़ा विधानसभा क्षेत्र में पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने कहा कि विपक्ष के साथी जो वैक्सीनेशन पर सवाल उठाते थे, और प्रधानमंत्री क्यों टीका नहीं लेते हैं, जैसे सवालों का विपक्ष के साथियों को जवाब मिल गया है। अपनी बारी आने पर उन्होंने बड़ी सहजता से टीका लगवाया। केंद्रीय मंत्री चौबे ने सभी से अपील की दवाई के साथ-साथ कड़ाई से कोविड-19 के सभी दिशा निर्देशों का पालन करना है। कोविड-19 विरुद्ध जंग को जीतना है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here