Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट राजपाट

विपक्ष ने बनाई अपनी सरकार, शुरू किया शैडो असेंबली

पटना : विधानमंडल में बजट सत्र का 21 वां दिन है। बुधवार की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों द्वारा जोरदार विरोध किया गया कांग्रेस विधायक सदन के बाहर में आंखों पर पट्टी लगाकर प्रदर्शन किया। विपक्ष के सभी सदस्य विधान सभा में शैडो असेंबली बनाकर उसमें शामिल हुए। इस शैडो असेंबली में राजद विधायक भूदेव चौधरी को अध्यक्ष बनाया गया।

दरअसल, विपक्ष के कोई विधायक विधानसभा के अंदर सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने नहीं गए। उनका कहना है कि मंगलवार को पुलिस द्वारा जो कार्यवाही की गई उसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले सब से माफी मांगे उसके बाद ही वह सदन के अंदर जाएंगे।

उधर , विधानसभा की कार्रवाई बिना विपक्ष के ही शुरु कर दी गई और जदयू विधायक महेश्वर हजारी को विधानसभा का उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

c ग्रेड की पार्टी ,c ग्रेड के नेता

वहीं, इस बीच सबसे बड़ी बात यह रही कि शैडो असेंबली में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला। तेजस्वी यादव ने कहा कि विधानसभा की गरिमा को तार-तार किया गया है, विपक्ष के सदस्यों के साथ जबरदस्ती की गई है। उन्होंने कहा कि महिला सदस्यों की साड़ी खोली गई है , ब्लाउज में हाथ डालकर घसीटा गया है, मां बहन को गालियां दी गई है। यह सब देख कर नीतीश कुमार को खुशी हुई होगी। इसके साथ ही तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी c ग्रेड की पार्टी है और उनके नेता भी c ग्रेड के हैं। उनको यह समझना चाहिए की कोई भी परमानेंट कुर्सी पर बैठने वाला नहीं है । निर्लज कुमार को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

भूदेव चौधरी शैडो असेंबली में अध्यक्ष

वहीं इससे पहले भूदेव चौधरी को शैडो असेंबली में अध्यक्ष कुर्सी पर बैठाया गया। वहीं इस सदन में विधायक अनीता देवी पैर में पट्टी बांधकर इस शैडो असेंबली में शामिल हुई । वहीं जब उनसे इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि पुलिस की पिटाई से उनका पैर टूट गया है।

वहीं राजद के विधायक सर्वजीत कुमार ने कहा कि जब तक पिटाई करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाई नहीं होती है, तब तक विपक्ष के कोई भी विधायक सदन के अंदर नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि आगामी 5 सालों तक सदन विरोधी विहीन रहेगा।