प्रशासनिक व्यवस्था की खुली पोल, बिना जांच करवाए भाग रहे प्रवासी

0

बक्सर : कोरोना के कारण बिहार से बाहर जा कर काम कर रहे प्रवासी मजदूरों का अपना राज्य वापस आना जारी है। वहीं इस बार राज्य सरकार ने पिछली बार से सबक लेकर श्रमिकों के लिए खास इंतजाम किया है। श्रमिकों को बाहर से स्पेशल ट्रेन से लाया जा रहा है।वहीं बाहर से आ रहे लोगों के लिए रेलवे स्टेशन पर ही जांच करवाई जा रही है। लेकिन इसके बाबजूद बक्सर रेलवे स्टेशन से बाहर से आ रहे प्रवासी बिना जांच करवाए भाग जा रहे हैं। जिसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

दरअसल , शुक्रवार की सुबह भी दर्जनों की संख्या में प्रवासियों के बिना जांच कराए स्टेशन परिसर से बाहर भागते हुए वीडियो वायरल हुआ। इस बारे में स्थानीय वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जय तिवारी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वास्कोडिगामा एक्सप्रेस से सैकड़ों की संख्या में यात्री उतरे और बैरिकेडिंग तोड़कर जाने लगे। उन्हें रोकने पर वो उन्हीं से बहस करने लगे। उन्हें रोकने के लिए ना तो कोई पुलिस पदाधिकारी ना ही आरपीएफ तथा जीआरपी के पुलिसकर्मी मौजूद थे।

swatva

जानकारी के अनुसार, तकरीबन 1:13 पर ट्रेन बक्सर रेलवे स्टेशन पर आई जिसके बाद सभी प्रवासियों को कतारबद्ध कराया गया। इसी बीच प्लानिंग के तहत प्रवासी हल्ला मचाते हुए भाग निकले। दूसरी तरफ स्टेशन पर सुरक्षा बलों की कमी के कारण उन्हें रोकने की हिम्मत किसी ने नहीं दिखाई।

बहरहाल प्रवासियों ने जो किया वह ना सिर्फ उनके लिए बल्कि समाज के लिए भी घातक कदम है। इधर इस मामले के प्रकाश में आने के बाद एक बार फिर प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खुल गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here