JDU में सिर्फ केयरटेकर और नौकर टाइप के लोग, नीतीश की राष्ट्रीय स्तर पर नहीं कोई पहचान

0

पटना : बिहार में एनडीए से नाता तोड़ नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन से नाता जोड़ने के उपरांत अब उनको पीएम उम्मीदवार के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। ऐसी चर्चा है कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक में सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने के लिए जेडीयू की तरफ से प्रस्ताव लाया जा सकता है। इधर, इसी बात को लेकर भाजपा ने नीतीश कुमार और जदयू पर जोरदार हमला बोला है। भाजपा ने कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर नीतीश की कोई पहचान नहीं है, लोग उन्हें सिर्फ पलटू कुमार के रूप में जानते हैं।

लोग इन्हें पलटू कुमार के रूप में ही जानते..

दरअसल, बिहार विधान परिषद के नेता विपक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राष्ट्रीय स्तर पर कोई पहचान नहीं है। बिहार में 17 साल के दौरान नीतीश कुमार ने 8 बार मुख्यमंत्री के तौर पर राजनीतिक कपड़े बदले, जो जनता अच्छी तरह से देख रही है। इसलिए लोग इन्हें पलटू कुमार के रूप में ही जानते हैं।

swatva

उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के पास न तो कोई नैतिक अधिकार है और ना ही कोई सिद्धांत। जिस बिहार को देश और दुनिया के लोग उसके शानदार ऐतिहासक महत्व के लिए जानते थे लेकिन अब लोग इससे जानेंगे कि बिहार में एक पलटू कुमार भी हैं,जो लगातार पलटने का काम करते हैं।

इसके अलावा इन्होंने जदयू पर भी हमला बोलते हुए कहा कि जेडीयू अब कोई पार्टी नहीं रह गई है, वहां सिर्फ केयरटेकर और नौकर टाइप के लोग रह गए हैं। वहां सिर्फ एक राजा है और सभी लोग रंक हैं, जेडीयू का अब कोई अस्तित्व नहीं रह गया है। जिस पार्टी के भीतर राजा और रंक का कंसेप्ट हो उस पार्टी का कोई महत्व नहीं है। जिस विचारधारा के साथ समता पार्टी का गठन हुआ था, लेकिन आज जेडीयू में समता पार्टी का कोई सदस्य मौजूद नहीं है।

वहीं उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर कहा कि 2024 और 2025 में बीजेपी अपार बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी।

 

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here