पटना : ऑनलाइन खरीदारी करने वालों के लिए खुशी का मौका। फ्लिपकार्ट ने आज से 14 अक्टूबर तक महासेल शरू की है, जिसके तहत बहुत सारी वस्तुएं काफी कम कीमत पर आप ले सकते हैं। यहां तक कि पैसे भी आप बिना ब्याज की आसान किश्तों में चुका सकते हैंं। ‘Pay Later’ नाम के ऑफर के तहत आप अभी की हुई खरीदारी की राशि अगले महीने भी चुका सकते हैं। इस सेल में आप डेबिट कार्ड में भी किश्ते बनवा सकते हैं।
फ्लिपकार्ट ने HDFC बैंक के साथ मिलकर भी कई ऑफर निकाले हैं जिनमें HDFC बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर आपको और ज्यादा अच्छी डील्स मिलेंगी। PhonePe ऐप से पेमेंट करने पर आपको अलग से 10% का कैशबैक मिलेगा।
मीडियम रेंज के कई सारे फोन काफी सस्ते
फ्लिपकार्ट पर इस सेल के तहत कई सारे फोन आप असल दाम से काफी कम कीमत पर ले सकते हैं। आईफोन से लेकर शाओमी, ओप्पो, वीवो जैसी मीडियम रेंज स्मार्टफोन बहुत ही कम कीमतों पर आप खरीद सकते हैं। साथ ही कंपनी इंटरेस्ट मुक्त EMI के साथ क्रेडिट/डेबिट कार्ड्स पर भी कई ऑफर्स दे रही है, जिससे कीमतें और कम हो जाती हैं। सबसे बड़ी छूट एलजी के फोन पर है, जो 10000 रुपए सस्ता हो कर मात्र 9999 रुपए में मिल रहा है। फ्लिपकार्ट के साथ ही अमेजन, स्नैपडील और पेटीएम पर भी फेस्टिवल सेल चल रही है। फ्लिपकार्ट की यह सेल 14 अक्टूबर तक चलेगी।
सभी iPhone पर मिल रही बड़ी छूट
स्मार्टफोन यूजर्स का हमेशा से सपना आईफोन खरीदने का होता है। फ्लिपकार्ट की इस सेल में सबसे सस्ते आईफोन एसई से लेकर हाल में लॉन्च हुए आईफोन एक्सएस मैक्स पर डिस्काउंट मिल रहा है। 99,900 रुपए के आईफोन एक्सएस पर 5000 का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं 49000 का आईफोन 6एस 30999 रुपए में मिल रहा है। आईफोन एसई जिसकी कीमत 26000 रुपए है वह 15999 रुपए में मिल रहा है।
रेडमी नोट 5 पर पहली बार छूट
शाओमी द्वारा इसी साल लॉन्च किए गए रेडमी नोट 5 पर कंपनी पहली बार छूट ऑफर कर रही है। इसमें रेडमी नोट 5 प्रो जिसकी कीमत 14999 रुपए है, वह 12999 रुपए में मिल रहा है। इसके अलावा सैमसंग का ऑन 15490 की बजाए 11990 में मिल रहा है। इसके अलावा रियलमी 2 प्रो पर 1000 रुपए की छूट मिल रही है। 19990 का एलजी क्यू6+ मात्र 9999 रुपए में मिल रहा है।
गूगल होम मिनी भी सस्ता
इस सेल में गूगल का स्मार्टस्पीकर होम मिनी भी बहुत सस्ता मिल रहा है। सेल में यह मात्र 2449 रुपए में मिल रहा है जबकि इसकी कीमत 4499 रुपए है। इसके अलावा शाओमी का एचआरएक्स मी बैंड 1299 की बजाए 999 रुपए में मिल रहा है। गूगल का क्रोम कास्ट आप 1999 रुपए में ले सकते हैं। इसके अलावा ब्लूटूथ स्पीकर्स, कैमरों पर भी भारी डिस्काउंट है।
गौरव कुमार
(लेखक साफ्टवेयर तकनीक के जानकार हैं। इनसे आप कम्प्यूटर संबंधी कोई भी जानकारी/सेवा ले सकते हैं। मो—7004948503)