ऑनलाइन गेम में बच्चे ने गंवाये 40 हजार, मां ने डांटा तो की सुसाइड

0

नयी दिल्ली : मध्य प्रदेश से एक झकझोर देने वाली घटना सामने आयी है। यहां एक 13 साल के बच्‍चे ने ऑनलाइन गेम फ्री फायर खेलने के चक्‍कर में 40,000 रुपये गंवाने के बाद आत्महत्या कर ली है। पैसे गंवाने के बाद से बच्‍चा डिप्रेशन में था। जब उसकी मां ने उसे डांटा तो वह और ज्यादा डिप्रेशन में चला गया और उसने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। घटना एमपी के छतरपुर जिले की है। बच्चे का नाम कृष्णा बताया जाता है और वह 6वीं कक्षा में पढ़ता था। पुलिस को बच्‍चे का लिखा एक सुसाइड नोट भी मिला है।

मां ने डांटा तो उठाया खौफनाक कदम

पुलिस के मुताबिक छतरपुर सिविल लाइन इलाके में रहने वाला 13 साल का बच्‍चा कृष्णा पाण्डेय मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेला करता था। इस दौरान उसकी मां के खाते से 40 हजार रुपये निकल गए। जब ये बात मां को पता चली तो उन्‍होंने बेटे कृष्णा पाण्डेय को डांट लगाई और गेम खेलने से मना किया। 40 हजार रुपये जाने से बच्चा डिप्रेशन में था और इसके चलते उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बच्चे द्वारा हिंदी और इंग्लिश में लिखे गए सुसाइड नोट में बच्‍चे ने अपने पैरेंट्स से माफी मांगी है। साथ ही फ्री फायर गेम में पैसे गंवाने का जिक्र भी किया है। लड़के के पिता पैथोलॉजी लैब चलाते हैं और उसकी मां जिला अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग में काम करती हैं। फिलहाल पुलिस ने बच्चों के गेम खेलने को लेकर एक एडवाइजरी कर जांच शुरू कर दी है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here