Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ से देश में कही भी ले सकेंगे राशन

पटना : वन नेशन वन टैक्स, वन रैंक वन पेंशन के तर्ज पर अब मोदी सरकार वन नेशन वन राशन कार्ड योजना की शुरुआत आज उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, गुजरात व महाराष्ट्र के बीच कार्ड पोर्टेबिलिटी की सुविधा का विधिवत ऑनलाइन उद्धघाटन किया।

इस योजना की मुख्य फायदे

  • भारत गणराज्य का कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी पीडीएस(पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम) दुकान से राशन खरीद सकते हैं।
  •  बिहार, उत्तर प्रदेश के लोग रोजगार के लिए देश के अन्य प्रदेशों में जाते हैं, लेकिन उनको पीडीएस से मिलने वाली सामग्री वहां महंगे दामों पर खरीदते हैं, लेकिन इस योजना के कारन अब भारत सरकार द्वारा निर्धारित कीमत पर ही मिलेंगे।
  • इस योजना से लगभग 81 करोड़ लोगों को फ़ायदा होगा।
  • फिलहाल इस योजना का लाभ आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र व गुजरात को मिल रहा है, बिहार को इसका लाभ जून 2020 से मिलना शुरू हो जायेगा।

इस योजना को लेकर फिलहाल पीओसी (पॉइंट ऑफ सेल) के माध्यम से किया जाएगा। उपभोक्ता मामलों के मंत्री ने कहा कि इस योजना से राशन प्रणाली में पारदर्शिता आएगी, भ्रष्टाचार में कमी आएगी और लोगों को बहुत ही आसानी से खाद्य सामग्री मिलेंगे।

राहुल कुमार