Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट राजपाट

मिशन 2024 पर नीतीश अपने गुरु लालू से मंत्र लेकर दिल्ली रवाना!

नयी दिल्ली: राजद सुप्रीमो लालू यादव से पटना में मुलाकात के बाद बिहार सीएम नीतीश मिशन 2024 पर दोपहर 3 बजे दिल्ली रवाना हो गए। दिल्ली में नीतीश कुमार विपक्षी के साझा पीएम कैंडिडेट के प्रश्न पर राहुल गांधी, सोनिया गांधी सीताराम येचुरी, ओमप्रकाश चौटाला व अन्य विपक्षी नेताओं और उनके प्रतिनिधियों से मिलेंगे। केजरीवाल और वमपंथी डी राजा से भी मुलाकात की उनकी योजना है लेकिन अभी सब ज्यादा साफ नहीं है।

राहुल-सोनिया, येचुरी, चौटाला से मुलाकात करेंगे

इसबीच जदयू कार्यकारिणी में नीतीश कुमार को विपक्षी एकता पर कार्य करने के लिए अधिकृत किये जाने के बाद बिहार सीएम अब उन सभी दलों और ताकतों को एक मंच पर लाना चाहते हैं जो बीजेपी के विरोधि हैं। इसी के तहत दिल्ली रवाना होने से पहले नीतीश कुमार ने पटना में लालू यादव से मुलाकात की।
लालू यादव राजनीति के माहिर हैं। मौजूदा महागठबंधन सरकार बनवाने में लालू की बड़ी भूमिका रही। यही वजह है कि नीतीश दिल्ली जाने से पहले अपने प्लान पर उनकी मुहर जरूरी समझ रहे हैं।

पीएम मोदी को हराना नीतीश का एकमात्र लक्ष्य

दिल्ली रवानगी से पहले बिहार सीएम ने बताया कि वे एक ही लक्ष्य के साथ जा रहे हैं कि नरेंद्र मोदी और बीजेपी को 2024 लोकसभा चुनाव में हराना है। हालांकि उन्होंने दिल्ली में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मिलने की बात भी कही। सभवतः आज शाम छह-साढ़े छह के आसपाथ उनकी राहुल गांधी से मुलाकात तय है।