Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

30 जुलाई को बिहार में चयनित 32 हजार शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र,शिक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचना

पटना : बिहार में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया की शुरुआत फिर से हो गई है। बिहार में लगभग 32 हजार से ज्यादा शिक्षक अभ्यर्थियों को 30 जुलाई को नियोजन पत्र देने का रास्ता साफ हो गया है। इस प्रक्रिया में छठे चरण के अंतर्गत हाईस्कूल शिक्षक के अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र दी जाएगी। शिक्षा विभाग ने अपने स्तर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

दरअसल, कुछ दिन पहले पटना उच्च न्यायालय ने शिक्षा विभाग को शिक्षकों की जल्द से जल्द नियुक्ति के लिए जमकर फटकार लगाई थी। इसके बाद शिक्षा विभाग ने कोर्ट के इसी आदेश को मानते हुए फिर से नियोजन प्रक्रिया की शुरुआत करने की बात दोहराई है।

शिक्षा विभाग के द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 22 जुलाई को नियोजन इकाई द्वारा अंतिम मेधा सूची बनाया जाएगा।उसके बाद विद्यालयवार और विषयवार रिक्ति हर एक जिले के एनआईसी वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया जाएगा। वहीं, 25 जुलाई को नगर निगम नियोजन इकाई द्वारा अनुमोदित अंतिम मेधा सूची से काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा। काउंसलिग में शामिल अभ्यर्थियों में जिनका मार्क्स और प्रतिशत ज्यादा होगा उन्हें चयनित किया जाएगा।

इसके उपरांत 26 जुलाई को जिला स्तर पर नगर नियोजन इकाई द्वारा अनुमोदित अंतिम मेधा सूची से काउंसिलिंग करने के बाद चयन किया जाएगा, 27 जुलाई को प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वहीं सभी चयनित उम्मीदवारों को 30 जुलाई को नियोजन पत्र जारी किया जाएगा।