नयी दिल्ली : भारत सरकार ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए नई एडवाइजरी जारी की है। इसमें अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से भारत आने वालों को ताजा निर्देश दिये गए हैं। उधर जापान ने अपने देश में विदेशियों का प्रवेश बैन कर दिया है, वहीं इटली के रिसर्चर्स ने नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की पहली तस्वीर जारी की है जिसमें यह डेल्टा वेरिएंट से अलग और खतरनाक रूप में दृष्टिगत हो रहा है।
नयी कोरोना गाइडलाइन्स की अहम बातें
आज सोमवार को केंद्र सरकार ने विदेशों से भारत आने वालों के लिए नयी गाइडलाइन जारी की। इसके मुताबिक ‘हाई रिस्क जोन’ वाले देशों से आने वाले सभी यात्रियों को आने के साथ ही कोविड-19 टेस्ट कराना होगा चाहे वे पूरी तरह वैक्सीनेटेड हों या नहीं।
- अफ्रीकी देशों से आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर टेस्ट कराना होगा।
- बाहर जाने वाले यात्रियों को 72 घंटे पहले हुए टेस्ट की रिपोर्ट देनी होगी।
- पॉजिटिव यात्रियों को आइसोलेट कर पल की जीनोम सीक्वेंसिंग होगी।
- निगेटिव यात्री घर जा सकेंगे, पर 7 दिन तक आइसोलेशन के बाद पुन: टेस्ट होगा।
- ओमिक्रॉन खतरे की श्रेणी से बाहर देशों से आने वालों में 5 फीसदी की टेस्टिंग जरूरी।
- राज्यों में भी विदेशों से आने वालों की निगरानी, टेस्टिंग और हॉटस्पॉट पर निगाह।
ओमिक्रॉन की पहली तस्वीर आई सामने
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक कोविड-19 के नए वेरिएंट ‘ओमीक्रोन’ की पहली तस्वीर सामने आई है। इसे इटली के रिसर्चर्स ने जारी की है। तस्वीर इस बात की पुष्टि करती है कि नया स्ट्रेन मूल कोरोना वायरस का बेहद परिवर्तित रूप है। ‘डेल्टा’ वेरिएंट के मुकाबले ‘ओमीक्रोन’ में काफी ज्यादा म्यूटेशंस नजर आ रहे हैं। हालांकि दुनियाभर में सनसनी फैला चुका यह वेरिएंट कितना ज्यादा संक्रामक और घातक बीमारी देता है, अभी इसका पता नहीं चल सका है। बेबी जीसस पीडियाट्रिक हॉस्पिटल ने यह फोटो जारी की है। इसमें बायीं तरफ डेल्टा वेरिएंट के स्पाइक प्रोटीन को दिखाया गया है और दायीं ओर ओमीक्रोन को। रिसर्चर्स के अनुसार, ओमीक्रोन के ज्यादातर म्यूटेशंस उसी इलाके में हैं जो इंसानी कोशिकाओं के संपर्क में आता है।