भारत में तेजी से पैर पसार रहा ओमिक्रान, 4 दिन में 2 से 21 हुए संक्रमित
नयी दिल्ली : भारत में ओमिक्रान वेरिएंट ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। महज चार दिन में ही देश में संक्रमितों की संख्या 2 से 21 हो गई है। राजस्थान में सबसे ज्यादा 9, महाराष्ट्र में 8, कर्नाटक में 2 और दिल्ली तथा गुजरात में 1—1 मरीज ओमिक्रान संक्रमित मिले हैं। चिंता की बात यह है कि अभी भी दक्षिण अफ्रीकी देशों से भारत आये करीब 600 लोगों का अब तक कोई ट्रेस नहीं मिल रहा है।
भारत के 5 राज्यों में फैल चुका ओमिक्रान
रविवार को ओमिक्रान के 17 नए मरीज मिले। अभी तक यह खतरनाक वेरिएंट भारत के 5 राज्यों में फैल चुका है। खास बात है कि अब तक देश में मिले सभी मरीज या तो अफ्रीकी देशों से आये हैं या वहां से आये लोगों के संपर्क में रहे। आशंका जताई जा रही है कि देश में ओमिक्रान का प्रसार बहुत तेजी से हो सकता है और यह अगले माह तीसरी लहर की संभावना भी उत्पन्न कर सकता है।
पूर्ण वैक्सीनेटेड, लेकिन मामूली लक्षण
अभी तक भारत में जो भी नए वेरिएंट के मरीज मिले हैं उनमें से ज्यादातर लोग वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। हालांकि इन सभी मरीजों अभी तक हल्के लक्षण ही नजर आ रहे हैं, लेकिन इनपर कड़ी नजर रखी जा रही है।