तामिलनाडु में ओमिक्रोन विस्फोट, नए शोध से राहत-नया वेरिएंट 80 फीसदी कम घातक

0

नयी दिल्ली : भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन मरीजों का आंकड़ा 300 पहुंच गया है, वहीं तामिलनाडु में एक ही दिन में 33 नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। देश में तेज रफ्तार पकड़ चुका ओमिक्रोन अब तक 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। इसबीच एक राहत देने वाली नई स्टडी भी सामने आई है जिसमें यह कहा गया है कि डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले ओमिक्रोन 80 फीसदी कम घातक है।

तामिलनाडु में एक ही दिन मिले 33 मरीज

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सूबे में 33 नए ओमीक्रोन केस आने के साथ इसके कुल मामले 34 हो गए हैं। केवल राजधानी चेन्नै में इसके 26 ममले मिले। मदुरै में 4, तिरुवनमलाई में 2 और सलेम में 1 मामला सामने आया। इसके साथ ही भारत में कुल ओमिक्रोन मरीजों का आंकड़ा 290 के पार चला गया है।

swatva

डेल्टा से कम घातक ओमिक्रोन, नई स्टडी

इसबीच ब्रिटेन में दो ऐसे नए रिसर्च पेपर आनलाइन जारी किये गए हैं जिनमें सुझाव दिया गया है कि डेल्टा की तुलना में ओमिक्रोन से गंभीर बीमारी और अस्पताल में भर्ती होने की संभावना दो तिहाई तक कम है। एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने दोनों पेपर ऑनलाइन जारी किये। यह रिसर्च स्कॉटलैंड से बाहर की गई है और इसमें बताय गया है कि ओमिक्रोन संक्रमण वाले लोगों में डेल्टा की अपेक्षा अस्पताल में भर्ती होने की संभावना 80 फीसदी कम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here