ओमिक्रॉन एपिसेंटर : अफ्रीका का सोना उगलने वाला यह प्रांत बना नया ‘वुहान’

0

नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीकी सोना उगलने वाले देश गुटेनबग पर कोरोना की जबरदस्त मार पड़ी है। नये वेरिएंट ओमिक्रॉन ने इसे बुरी तरह जकड़ लिया है। आलम यह है कि यहां की 90 फीसदी आबादी ओमिक्रॉन के संक्रमण से ग्रसित है। हाहाकार के बीच यहां चारों तरफ लॉकडाउन लागू हो चुका है। स्कूल, कॉलेज, बाजार सभी बंद हैं। करीब 20 देशों ने इस देश से अपने यहां उड़ानों को रोक दिया है जिससे अर्थव्यवस्था भी बेहाल हो गई है।

ओमिक्रॉन से 90 फीसदी आबादी संक्रमित

दुनिया के लिए कोरोना की शुरुआत करने वाले चीन के वुहान का खौफ खत्म भी नहीं हुआ था कि अब अफ्रीका का गुटेनबग ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते यह देश नया ‘वुहान’ बन गया है। यहां हर किसी की टेस्टिंग करने पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन बाकी दुनिया इस देश से अपने को अलग करने की आपाधापी में है। डब्ल्यूएचओ ने भी इसे लेकर अपने कड़े विचार व्यक्त किये हैं।

swatva

अर्थव्यवस्था पर भारी चोट से लोग बेहाल

Land of Gold के नाम से जाना जाने वाला गुटेनबग दक्षिण अफ्रीका के 9 छोटे हिस्सों में से एक है। यहां की आबादी सवा करोड़ के लगभग है और सघन बसावट के चलते सड़कों समेत हर जगह काफी भीड़ रहती है। यही कारण है कि नया वेरिएंट यहां काफी तेजी से फैला है। इस देश में गोल्ड माइन और अन्य बिजनेस के कारण विदेशी लोगों का भी काफी आना जाना होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here