नयी दिल्ली : भारत में भी कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रान की इंट्री हो गयी है। इसके दो मामले कर्नाटक में मिले हैं। आज गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों मामलों से ग्रसित मरीज 66 और 46 की उम्र के हैं और उन्हें आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है। ये दोनों ही मरीज हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से कर्नाटक आये थे।
द.अफ्रीका से भारत आये थे
स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस श्री अग्रवाल ने बताया कि बीती रात कर्नाटक में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमण के दो मामलों की पुष्टि हुई है। फिलहाल दोनों व्यक्तियों की हालत स्थिर है और उनकी निजता को देखते हुए पहचान ज़ाहिर नही की गई है। साथ ही दोनों संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में जो लोग भी आए हैं, उनकी पहचान कर टेस्ट की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह भी बताया गया कि जिन दो लोगों में ओमिक्रॉन संक्रमण पाया गयाा है वो दोनों दक्षिण अफ्रीका से आए थे और उनमें मामूली लक्षण देखे गए हैं। परेशान होने की ज़रूरत नहीं है लेकिन जागरूकता जरूरी है। संक्रमण के जो मामले पाए गए हैं उनमें मामूली लक्षण हैं।