नयी दिल्ली : पिज्जा बनाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी डोमिनोज ने भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू को जीवन भर फ्री पिज्जा खिलाने का ऐलान किया है। मीराबाई ने ओलंपिक पदक जीतने के बाद कहा था कि वह पिज्जा खाना चाहती हैं। फिर क्या था डोमिनोज ने न सिर्फ मीराबाई की सफलता पर उनके परिजनों के घर पिज्जा भेजे बल्कि यह ऐलान भी किया कि वह भारत का नाम रौशन करने वाली इस वेट लिफ्टर को जीवन भर फ्री पिज्जा खिलायेंगे।
जीवन भर के लिए मुफ़्त मिलेगा डॉमिनोज पिज्जा
अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए डॉमिनोज ने इस बात की जानकारी शेयर की है। डॉमिनोज की तरफ से यह ट्वीट एक यूजर द्वारा इस संबंध में सवाल के जवाब में आया है। डॉमिनोज ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘उन्होंने कहा और हमने इसे सुन लिया। हम कभी नहीं चाहते कि मीराबाई चानू को पिज्जा खाने के लिए वेट करना पड़े। इसलिए हम उन्हें जीवन भर के लिए मुफ़्त डॉमिनोज पिज्जा दे रहे हैं।’ कंपनी के इस फैसले की सरहाना हर तरफ की जा रही है।
मीराबाई ने टोक्यो ओलंपिक में दो दिन पूर्व भारत के लिए पहला रजत पदक जीता है। इससे पहले साल 2000 में सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने वेटलिफ्टिंग में देश के लिए कांस्य पदक जीता था। 21 साल बाद अब मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल दिलाकर देश का नाम रौशन किया है।