Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

ओलंपिक हॉकी में ‘चक दे इंडिया’ :  महिला और पुरुष टीमों ने रचा इतिहास

नयी दिल्ली : भारतीय महिला और पुरुष हॉकी टीमों ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया है। दोनों वर्ग की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गईं हैं। जहां पुरुष हॉकी के क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को 3-1 से हराकर भारत ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली, वहीं महिला हॉकी में भारतीय बेटियों ने आस्ट्रेलिया को मात देकर ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

भारतीय महिला हॉकी टीम तो पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है। वहीं कभी ओलंपिक में पुरुष हॉकी के मैदान की बेताज बादशाह रही भारतीय टीम 41 साल बाद यहां सेमीफाइनल में पहुंची है। भारत ने साल 1980 के ओलंपिक खेलों में आखिरी बार पुरुष हॉकी का मेडल जीता था। हालांकि टीम ने अब तक अपने सभी मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है. अगर बेल्जियम के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल में भी टीम की ये फॉर्म जारी रहती है तो भारत ओलंपिक हॉकी में अपना पदक का सूखा समाप्त कर सकता है।