पटना : बिहार की राजधानी पटना स्थित पुराना सचिवालय भवन पर आज 9 जुलाई 2019 की दोपहर भयावह आकाशीय बिजली गिरी। इस बिजली का इतना खतरनाक प्रभाव रहा कि सचिवालय में उपस्थित कर्मचारियों व अधिकारियों के कान सुन्न हो गए और हृदय की धड़कन तेज हो गयी। आकाशीय बिजली भवन के मध्य स्थित टावर के पास गिरी थी। वहीं राज्य सरकार के वित्त विभाग का कार्यालय है। आकाशीय बिजली के प्रभाव के कारण वित्त विभाग के सभी कम्प्यूटर खराब हो गए। अचानक अनियंत्रित विद्युत प्रवाह के कारण कई कम्प्यूटर जल गए।
मंत्री महेश्वर हजारी अपने कक्ष में थे मौजूद
भय के कारण वहां रहे लोग इधर-उधर भागने लगे। किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था। इस प्रकृतिक प्रकोप में किसी की जान नहीं गयी। जिस समय पुराना सचिवालय भवन पर आकाशीय बिजली गिरी, उस समय योजना एवं विकास विभाग के मंत्री श्री महेश्वर हजारी अपने कार्यालय कक्ष में ही उपस्थित थे। उन्होंने स्वत्व को बताया कि अचानक हुई जोरदार आवाज से लगा कि बिल्कुल समीप बिजली गिरी है। इसके कारण कर्मचारी भयभीत हो गए और थोड़ी देर के लिए अफरा—तफरी का माहौल हो गया। पहले तो कोई कुछ समझ नहीं पा रहा था। लेकिन, बाद में जब समझ में बात आयी तब सभी शांत हो गए। जानकारों का कहना है कि पुराना सचिवालय में ठनका से बचाव के सभी संभव उपाय किए गए हैं। लेकिन जब आकाशीय बिजली की प्रचंडता अधिक होती है तो बिजली के उपकरण खराब हो जाते हैं। इस प्रकार की प्राकृतिक घटनाओं पर पूर्ण नियंत्रण संभव नहीं है।