खगड़िया में खेत बना तेल कुआं, खुदाई कर पाइप तोड़ लूट मचाई

0

पटना : बिहार में हराम की कमाई का चस्का कुछ लोगों की मानसिकता पर किस कदर हावी हो चुका है इसकी मिसाल आज खगड़िया में देखने को मिला जहां बदमाशों ने तेल लूटने के इरादे से इंडियन आयल कारपोरेशन के पाइप को ही क्षतिग्रस्त कर दिया। नतीजा जिले के चौथम थाना क्षेत्र के एक गांव में हरे भरे खेत से आज मंगलवार को अचानक लिकेज का तेल निकलने लगा। हद तो यह कि आसपास के ग्रामीण समेत कई लोग बोतल, बाल्टी, डिब्बा लेकर पहुंच गए और सभी ने खेत में तेल की लूट मचा दी।

बरौनी-असम तेल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त

मामला चौथम थाना क्षेत्र के बकिया गांव स्थित एक खेत का है जिसके नीचे से बरौनी—असम तेल पाइपलाइन गुजरती है। पाइप में लीकेज के कारण अचानक खेत के नीचे से कच्चा तेल निकले लगा और वहां गढ्ढे में भरने लगा। देखते ही देखते वहां तेल लूटने के लिए ग्रामीणों में होड़ मच गई।

swatva

नहीं रुका लीकेज, पुलिस का पहरा

अंतिम समाचार मिलने तक आज दिन के दो बजे तक तेल का निकलना जारी है। प. बंगाल से ​तकनीकी विशेषज्ञों को बुलाया गया है जिसके बाद ही लीकेज को रोका जा सकेगा। बताया जाता है कि जिस जगह से तेल निकल रहा वहां जमीन के अंदर से बरौनी-असम तेल पाइपलाइन गुजर रही है। आरोप है कि कुछ बदमाशों ने खुदाई कर तेल पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे तेल निकलने लगा। फिलहाल वहां लोकल पुलिस कैंप कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here