अफसर हों या मिनिस्टर, कानून नहीं मानने पर कटेगा चालान

0

पटना : राज्य के परिवहन मंत्री संतोष निराला ने स्पष्ट किया है कि आगामी दो दिनों में परिवहन कानून का सख्ती से पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अफसर हों या मिनिस्टर, कानून सबके लिए बराबर है। मंत्री ने बताया कि दो दिनों तक पूरे राज्य में एक सघन अभियान चला कर सभी गाड़ियों की जांच होगी।

नौबतपुर में कपड़ा कारोबारी को गोली मारी

पटना : राजधानी पटना से सटे नौबतपुर में आज दोपहर अपराधियों ने कपड़ा कारोबारी अमित कुमार को गोली मार दी। उसे चिंताजनक हालत में पटना स्थित पीएमसीएच लाया गया है। नौबतपुर में अपराधियों का तांडव रूकने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

swatva

पुलिस अफसरों को भूमि विवाद निबटारा प्रशिक्षण शीघ्र

पटना : बिहार के डीजी ट्रेनिंग आलोक राज ने सब-इंस्पेक्टर तथा इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे भूमि विवाद निपटारा संबंधी कानून के प्रशिक्षण के लिए तैयार हो जाएं। उन्होंने माना कि बिहार में भूमि संबंधी विवाद ही खूनी रंग ले रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बातों को दुहराते हुए कहा कि बिहार में हत्या के अधिकतर मामले में मुख्य कारण भूमि विवाद बन रहा है।
आलोक राज ने इस संवाददाता को बताया कि निकट भविष्य में प्रशिक्षण की तिथि तय कर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here