ODF पर पीएम से वाहवाही लूटी, अब सीतामढ़ी डीएम के काम की होगी जांच

0

पटना/सीतामढ़ी : जल्दबाजी में काफी कम समय में सीतामढ़ी को बिहार का पहला खुले में शौच मुक्त जिला यानी ओडीएफ घोषित कर प्रधानमंत्री से वाहवाही लूटना वहां के डीएम को महंगा पड़ गया है। राज्य सरकार ने सारे मामले की जांच कराने का फैसला किया है। इस संबंध में विभागीय मंत्री ने आदेश निर्गत कर दिया है।
दरअसल सीतामढ़ी के डीएम ने जल्दबाजी में काम कराते हुए जैसे—तैसे कर काफी कम समय में जिले को ओडीएफ घोषित कर दिया। उन्हें इसके लिए प्रधानमंत्री से काफी वाहवाही भी मिली। लेकिन जब इस मामले की जांच की गई तो सीतामढ़ी जिले में बने कई शौचालय अपूर्ण पाए गए। इसके बाद ग्रामीण विकास कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने पूरे मामले की नए सिरे से जांच का आदेश जारी किया है। इस आदेश के बाद अब सीतामढ़ी के प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया है। कहा जा रहा है कि जैसे—जैसे जांच होगी, इस मामले को लेकर कई नई अनियमितताएं भी सामने आ सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here