Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश

न्यायमूर्ति एस ए बोबडे होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार देश के अगले मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जस्टिस शरद अरविंद बोबडे होंगे। वर्तमान मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई 3 अक्तूबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बने थे। रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं । परंपरा के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रिटायर होने से पूर्व अगले मुख्य न्यायाधीश के नाम की सिफारिश करते हैं और रंजन गोगोई ने जस्टिस शरद अरविंद बोबडे का नाम सुझाया और राष्ट्रपति ने रंजन गोगोई के सिफारिश को मान लिया गया है .

शरद अरविंद बोबडे ने बीए एलएबी की डिग्री नागपुर से हासिल की है। वे 1978 में बार काउंसिल के सदस्य बने, इसके बाद उन्होंने बांबे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच में वकालत शुरू की। शरद अरविंद बोबडे को 2010 में बांबे हाईकोर्ट का अतिरिक्त जज बनाया गया। इसके बाद उन्हें 2012 में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया। शरद अरविंद बोबडे2013 में सुप्रीम कोर्ट के जज बने।