Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

नर्सों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले तबलीग़ी जमात के लोगों पर लगाया रासुका

पटना : पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद के एक अस्पताल में नर्सों के साथ तबलीग़ी जमात से जुड़े लोगों के द्वारा दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया था। नर्सों की शिकायत पर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रविंद्र सिंह ने उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत थी। मिली शिकायत पर शख़्त कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश की सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत रासुका लगाया है।

एमएमजी अस्पताल में तबलीग़ी जमात में शिरकत किए छह लोगों को आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। पारामेडिकल स्टाफ़ व नर्सों ने यह शिकायत की थी कि कोरोना के यह छह संदिग्ध मरीज अश्लील गाने बजा रहे है और वार्डों में बिना पैंट के ही घूम रहे है। गाजिबाद एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्रा ने इस बताया कि तबलीग़ी जमात लोगों पर सीएमएस की शिकायत के आधार पर मामले की जांच हो रही है। घटना पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा की ये मानवता के दुश्मन हैं, महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ जो किया है वह जघन्य अपराध है, इन पर रासुका (एनएसए) लगाया जा रहा है ।

मालूम हो कि पिछले महीने दिल्ली के निज़ामुद्दीन में 1 मार्च से 21 मार्च तक तबलीग़ी मरकज का आयोजन किया गया था जिसमें 14 राज्यों से लोग शामिल हुए थे। बिहार से भी इस जमात में 86 लोग शामिल हुए थे जिनकी तलाश जारी है। तबलीग़ी जमात के इस धार्मिक आयोजन में शामिल हुए लोगो में कोरोना वायरस के संक्रमण के 647 मामले सामने आ चुके है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण का यह हॉट स्पॉट बन गया है। इस जमात में देश व विदेश से लगभग चार हजार लोग शामिल हुए थे।