पटना: बिहार में कोरोना काफी विकराल रूप धारण कर चुकी है। शुक्रवार को दिन के पहले अपडेट में 352 नए मामले सामने आये हैं। इनमें से सबसे अधिक 84 केस भागलपुर में मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना से 14,330 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 9792 लोग अब तक इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही राज्य में अबतक कोरोना से 109 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 4429 केस एक्टिव है।
ताजा अपडेट में अररिया से 4, अरवल से 6, औरंगाबाद से 1, बांका से 6, भागलपुर से 84, बक्सर से 5, दरभंगा से 5, पूर्वी चंपारण से 21, गया से 1, जमुई से 8, जहानाबाद से 1, कैमूर से 1, खगड़िया से 10, लखीसराय से 4, मधेपुरा से 9, मधुबनी से 15, मुजफ्फरपुर से 34, नालंदा से 13, नवादा से 1, पूर्णिया से 2, रोहतास से 7, समस्तीपुर से 6, सारण से 2, शिवहर से 2, सुपौल से 19 और पश्चिमी चंपारण से 12 नए मामले सामने आए हैं।
वहीं देशभर की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 26,506 नए मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही देशभर में कोरोना से 7,93,802 लोग संक्रमित हो चुके हैं। पूरे देश में कोरोना से 21,604 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं देश में 2,76,685 केस एक्टिव है। जबकि इलाज के बाद 4,95,513 लोग ठीक हो चुके हैं।