बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार
पटना: बिहार में कोरोना की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। बीते 4 दिनों से प्रदेश में हर दिन 1000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को दिन के पहले अपडेट में 1320 नए मामले सामने आये हैं। नायर मामले सामने आने के बाद प्रदेश में अबतक 20173 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 13019 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। वहीं 143 लोगों की मौत हो चुकी है।
बुधवार को सबसे अधिक मामले राजधानी पटना में पाए गए हैं। पटना में 242, भागलपुर में 125, पश्चिम चम्पारण में 93, सिवान में 90 , खगड़िया में 80 तथा बेगुसराय में 75 मामले समेत 38 जिलों में 1320 मामले सामने आये हैं।
बात अगर राजधानी की करें तो राजधानी में कोई भी ऐसी जगह नहीं बची हैं, जहां कोरोना संक्रमित नहीं पाए गए हों। यहां तक कि राजभवन, सीएम आवास, उपमुख्यमंत्री कार्यालय व आवास, सचिवालय समेत कई अन्य वीआईपी क्षेत्रों में लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
वहीं देशभर की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटों में देशभर में 29,429 नए मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही देशभर में कोरोना से 9,36,181 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 5,92,032 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। वहीं इस वायरस के कारण 24,309 लोगों की मौत हो चुकी है।