Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट भागलपुर

NTPC कहलगांव ने बालिका सशक्तिकरण के लिए की पहल

पटना/कहलगांव : देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन कंपनी एनटीपीसी ने बालिका सशक्तिकरण के लिए ठोस पहल शुरू की है। कंपनी ने सोमवार 5 जून को 120 ग्रामीण बालिकाओं की प्रतिभा निखारने का अभियान शुरू किया है। इस अभियान को चार सप्ताह तक चलाया जाएगा और इसमें बालिकाओं को आवासीय कार्यशाला के माध्यम से सशक्त बनाया जाएगा।

बालिका सशक्तिकरण कार्यशाला 2023 का उदघाटन

इस आवासीय कार्यशाला में परियोजना प्रभावित विभिन्न प्राथमिक विद्यालय के 10-12 आयुवर्ग की 120 ग्रामीण बालिकाएं हिस्सा ले रही हैं। इसका मुख्य उदेश्य एनटीपीसी परियोजनाओं के आस-पास के रहने वाली सुविधाविहिन बालिकाओं को हरसंभव तरीके से शिक्षित और सशक्त बनाना है। एनटीपीसी कहलगांव के आवासीय परिसर के अंग भवन में आयोजित कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख (कहलगांव) नारायण प्रकाश शाहर एवं वी. बिन्दु, अध्यक्षा सृष्टि समाज ने सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन एवं एसोशियेशन के प्रतिनिधिगण, एनटीपीसी कर्मी एवं चयनित 120 बालिकाएं व उनके अभिभावकों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर अभियान का शुभारंभ किया गया।

120 ग्रामीण बालिकाओं की प्रतिभा निखार अभियान

इसमें बालिकाओं के व्यक्तित्व एवं प्रतिभा को निखारने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला में योग, ड्राईंग-पेन्टिग, नृत्य एवं संगीत, खेलकूद, आत्मरक्षा के लिए ताइक्वांडो एवं अकादमिक अध्यापन गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान एवं कम्प्यूटर शिक्षा का प्रशिक्षण कुशल शिक्षिकाओं द्वारा दिया जाएगा ।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में परियोजना प्रमुख नारायण प्रकाश शाहर ने कहा कि एनटीपीसी परियोजना के आसपास गांव की बालिकाओं के उत्थान के प्रयासों के तहत बालिकाओं को सशक्त बनाने के साथ ही उन्हें बुनियादी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आत्मरक्षा हेतु जागरुक कर रहा है। इस पहल के माध्यम से एनटीपीसी ने खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में फैली रूढ़ीवादी अवधारणाओं को दूर करने और बालिकाओं को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य करेगी।

उन्होंने आगे कहा कि बालिका सशक्तीकरण अभियान सुनिश्चित करता है कि इन बच्चों का समग्र विकास हो, उन्हें गुणवत्तापूर्ण संचार एवं सामाजिक कौशल के पर्याप्त अवसर मिलें। यह मिशन विशेष रूप से बालिकाओं में रचनात्मकता, सामाजिक एवं भावनात्मक विकास, मनोवैज्ञानिक विकास को बढ़ावा देता है। बालिका सशक्तिकरण अभियान 5 जून से शुरू होकर 30 जून तक चलेगा। हमारी कंपनी बालिका सशक्तिकरण अभियान की दिशा में ग्रामीण बालिकाओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने, उनके सपनों को एक नया आयाम देने, और “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान में यथोचित योगदान दे सकें. इसी के चलते इस अभियान की शुरूआत की गई है।

इस अवसर पर जीएम संजीव कुमार साहा, जीएम राजेश गुप्ता, जीएम बी. राजेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुष्मिता सिंह के साथ प्रतिभागी बच्चियों व अभिभावक गण के साथ-साथ परियोजना के सभी वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन एवं एसोशिएशन के प्रतिनिधिगण, सृष्टि समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मी उपस्थित रहे।